15 को सीएम के साथ होने वाली बैठक से पहले डीजीपी ने समीक्षा बैठक कर जानकारी ली | दिए कई दिशा निर्देश
रांची। 15 जून को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राज्य की विधि व्यवस्था व अन्य मामले को लेकर होने वाली बैठक से पहले डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक किए। डीजीपी ने नक्सली अभियान, अपराध- विधि व्यवस्था व क्राइम जानकारी ली। साथ ही कहा कि सीएम के साथ होने वाले बैठक से पहले राज्य के सभी जिला अपनी-अपनी रिपोर्ट बना लें। डीजी अजय कुमार सिंह ने आईजी, डीआईजी, एसएसपी व रेंज आईजी से विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हर पहलू पर घंटों विचार-विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिए।
15 जून को प्रोजेक्ट भवन में होगी बैठक
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन 15 जून को राज्य की विधि व्यवस्था को लेकर हाई लेवल मीटिंग करेंगे। इसमें नक्सल, संगठित आपराधिक गिरोह, अवैध खनन, नारकोटिक्स के साथ-साथ कई अन्य मामलों पर गहन समीक्षा होगी। सीएम यह भी समीक्षा करेंगे कि अवैध खनन को रोकने के लिए जो टास्क फोर्स बनाया गया है, उसने अब तक कैसा परफॉर्मेंस दिया है।
सीएम इनपर रिपोर्ट देखेंगे
अवैध कोयला, पत्थर खनन, बालू, लौह अयस्क के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई व इसका क्या परिणाम निकला इसपर सीएम रिपोर्ट देखेंगे। उधर पुलिस मुख्यालय ने हत्या, लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट, पॉक्सो, फिरौती के लिए अपहरण, दहेज प्रथा, एससी-एसटी एक्ट व अन्य अपराध के मामले में 3 श्रेणी में सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी है। दस वर्ष से अधिक समय के बीच लंबित कांडो का ब्योरा भी मांगा गया है। जनवरी 2021-2023 मई तक के अवैध हथियार, कारतूस, विस्फोटक, मादक पदार्थ की बरामदगी का भी पूरा ब्योरा मा्ंगा गया है। साथ ही 2 से ढ़ाई साल के अंदर आपराधिक गिरोह के कितने सदस्यों की गिरफ्तारी हुई, सीसीए के तहत कितनों पर कार्रवाई हुई, पशु तस्करी इसकी भी रिपोर्ट देने को कहा गया है। इसके अलावा आैर कई एजेंडे पर पुलिस मुख्यालय ने रिपोर्ट मांगा है।