+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, April 10, 2025
NewsPolitics

केजरीवाल-हेमंत की फोटो पर बाबूलाल का तंज | कुछ दिनों बाद दोनों “तिहाड़” व “होटवार” में तो नहीं होंगे ?

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची। झारखंड भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी विपक्षी दलों के गठबंधन पर हमलावर हैं। उन्होंने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बातचीत की तस्वीर को लेकर जोरदार तंज किया। उन्होंने ट्वीट किया कि, केजरीवाल हेमंत सोरेन से पूछ रहे होंगे कि कुछ दिनों बाद आप “होटवार” और हम “तिहाड़” में तो नहीं होंगे? होटवार और तिहाड़ से मरांडी का इशारा जेल की तरफ है। बाबूलाल मरांडी ने बंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक से आई केजरीवाल और हेमंत की गुफ्तगू की तस्वीर को भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, “शराब घोटाले में दोनों मुख्यमंत्रियों की गर्दन फंसी है। आपसी बातचीत इसी मुद्दे पर हो रही होगी। इसमें छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के मुख्यमंत्री को भी होना चाहिए था क्योंकि इन चारों राज्यों की “एक्साइज पॉलिसी” के तार आपस में जुड़े हैं, जहां शराब माफियाओं और कंपनियों को फायदा पहुंचाया गया। फर्जी होलोग्राम बनाकर शराब बेची गई तथा राजस्व का अरबों रुपया इन दलों ने अपनी जेब में रखा।” मरांडी ने अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ दिए गए वक्तव्य पर भी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है। केजरीवाल ने अपने वक्तव्य में प्रधानमंत्री मोदी पर दस वर्षों के कार्यकाल को हर क्षेत्र में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है और कहा है कि अब उनसे छुटकारा पाने का वक्त हो गया है। मरांडी ने कहा है कि केजरीवाल की निकृष्टतम राजनीतिक चालबाजी से दिल्ली की जनता ऊब चुकी है। बाढ़ से बेहाल दिल्ली की दुर्दशा देखकर पूरी दुनिया हैरान है। कर्जा लेकर घी पीने की कला में माहिर केजरीवाल के खोखले वादों की पोल खुल गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युग पुरूष हैं। राष्ट्रसेवक हैं। विकास पुरूष हैं। उन्होंने अपनी जिजीविषा, मजबूत इच्छशक्ति और दृढ़निश्चयी संकल्प से देश में हर वर्ग के लिए और हर क्षेत्र में बड़े आर्थिक सुधार किए। देशवासियों को नई उम्मीद दी – विश्वास दिया और उम्मीद पर खरे उतरे। एक महाभ्रष्ट मुख्यमंत्री की मोदी जी के सामने क्या हैसियत है?

Leave a Response