+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, October 29, 2025
News

एशिया कप भारत-पाक मैच: 8 बजे पिच का दोबारा मुआयना करेंगे मैच हुए तो ओवर्स में कटौती होगी

Share the post

रांची। एशिया कप-2023 के सुपर-4 स्टेज का तीसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश के कारण मैच रुका हुआ है। फिलहाल, बारिश थम चुकी है और ग्राउंड स्टाप आउटफील्ड सुखाने में जुटा है। अंपायर एक बार मैदान का मुआयना कर चुके हैं। 7:30 बजे एक और मुआयना हुआ। अब 8 बजे मुआयना अब ओवर्स में कटौती होगी, 6:22 बजे कटऑफ टाइम पूरा हो चुका है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन पर नाबाद हैं। शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने शाबाद खान के हाथों कैच कराया। इससे पहले, कप्तान रोहित शर्मा (56 रन) को शाबाद खान ने फहीम अशरफ के हाथों कैच कराया।

Leave a Response