रांची। कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने रातू थाना क्षेत्र के सिमलिया गांव जाकर पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख से उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात किए। इस शिष्टाचार मुलाकात में मंत्री ने पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख से उनके स्वास्थ्य के बारे जाना। साथ ही सिमलिया गांव में वर्तमान विकास के कार्यों के जानकारी ली। मंसूरी हंसमुख ने उन्हें अपने गांव में सरकारी विकास कार्य कराने व एक महिला महाविद्यालय की स्थापना करने का प्रस्ताव रखा। साथ ही सिमलिया गांव के हाजी चौक कब्रिस्तान होते हुए हाजी इमामुद्दीन अंसारी के घर तक के रोड की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि रोड की स्थिति बहुत ही दयनीय है। आनेजाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाने पर कब्रिस्तान में मिट्टी के लिए ले जाना काफी कठिन हो जाता है। मंत्री ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द रोड को दुरुस्त करा दिया जाएगा। इस मौके पर वसीम मंसूरी, सुमैया, अंजुमन के सदर शमीम मंसूरी, आसिफ मंसूरी, आजाद अंसारी, अनवारूल अंसारी और चतरा से आए हुए अतीक मंसूरी ने मंत्री का स्वागत किया।
add a comment