+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार बने रहेंगे झारखंड कैडर के IAS अधिकारी रहे अमित खरे

Share the post

रांची। झारखण्ड कैडर के 1985 बैच के अधिकारी रहे अमित खरे की सेवा अवधि अक्टूबर में समाप्त हो रही थी। उन्हें कार्य विस्तार देते हुए पद पर बने रहने संबंधित अधिसूचना सोमवार को केंद्र सरकार ने जारी कर दी है। पूर्व आईएएस अधिकारी अमित खरे को सेवा विस्‍तार देकर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का सलाहकार बनाया गया है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति‍यों से संबंधित समिति ने खरे की सेवा को 12 अक्‍टूबर 2023 से आगे विस्‍तार देने के लिए स्‍वीकृति दे दी है। उन्‍हें अक्‍टूबर 2021 में दो वर्षों के लिए नियुक्‍त किया गया था। 1985 बैच के झारखण्‍ड कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री खरे को 30 सितम्‍बर 2021 को सेवा विस्‍तार दिया गया था। कैबिनेट की नियुक्ति‍यों से संबंधित समिति ने एक अन्‍य आदेश में जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव राजेश गोखले को भी 1 नवम्‍बर 2023 से दो वर्षों के लिए सेवा का विस्‍तार देने के निर्णय को स्‍वीकृति दे दी है।

Leave a Response