रांची। झारखंड के शहरों के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) की ताजा रिपोर्ट में प्रदूषण के स्तर एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। जमशेदपुर के आंकड़े में उछाल दिखा। वहीं, धनबाद व रांची के आंकड़े में भी तेजी आई है। एयर क्वालिटी इंडेक्स के अनुसार जमशेदपुर में आज सबसे अधिक 220, धनबाद में 190 और रांची में 164 रहने की संभावना है। ऐसे में इन शहरों में रह रहे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। पिछले 24 घंटे में जमशेदपुर में प्रदूषण का स्तर सबसे ऊपर रहा, यहां AQI का आंकड़ा 147, धनबाद का 139 और रांची का 137 दर्ज किया गया, जो सामान्य से ऊपर है।
AQI 100 के ऊपर ठीक नहीं
0 से 50 के बीच में एयर क्वालिटी इंडेक्स अच्छा माना जाता है। वहीं, 51 से 100 के बीच मॉडरेट यानी सामान्य, 101 से 200 के बीच खराब, 201 से 300 के बीच अनहेल्दी, 301 से 400 के बीच सर्वर और 401 से 500 के बीच खतरा, यानी यह डेंजर जोन में आता है। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से ज्यादा प्रदूषण वाले शहर के लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। लोगों से घर के बाहर मास्क का इस्तेमाल करने को कहा गया है। वहीं, ट्रैफिक में भी सचेत करने की सलाह दी गई है। घर के दरवाजे-खिड़की को ज्यादातर बंद रखने की सलाह दी गई है। ताकि घर के अंदर धूलकण आने से रोका जा सके। बाहर धूल या गंदी जगहों पर बच्चों को खेलने ना भेजें।