+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, November 21, 2024
News

गुसल व परचम कुसाई के बाद हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का 5 दिवसीय उर्स मेला शुरू

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। गुसल व परचम कुसाई के बाद हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का 5 दिवसीय उर्स मेला शुरू हो गया। गुरुवार को सुबह 8 बजे गुसल हुआ। इसके बाद परचम कुसाई व नाते शरीफ के बाद लोगों ने एक दूसरे को उर्स की मुबाराकबाद दी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। साथ ही राज्य की अमन-चैन के लिए दुआ मांगी गई। खादिम अब्दुल मन्नान, खादिम मो. इरफान, खादिम मो एहसान, शहरे काजी मसूद फरीदी व इमाम अब्दुल मोबिन ने दुआ का इहतेमाम किया। इस मौके पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अयुब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, उपाध्यक्ष मो रिजवान, बेलाल, वार्ड-45 के पूर्व पार्षद नसीम गद्दी उर्फ पप्पु, आसिफ नईम, शहजाद, आफताब, नज्जू अंसारी, अनीस गद्दी, खालिकुल, इमामुद्दीन, अतिकुर रहमान आदि शामिल थे।

आज अध्यक्ष के आवास से निकलेगा पहला चादर

हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा का उर्स 05 से 09 अक्टूबर 2023 तक मनाया जाएगा। पांच दिवसीय उर्स को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। 05 अक्टूबर को दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अयुब गद्दी के आवास से शाही संदल व चादर निकाली जाएगी। 6 अक्टूबर को रात में उर्स मैदान में जलसा का आयोजन किया गया है। 7 अक्टूबर को खानकाही कव्वाली होगी। 08 अक्टूबर को महासचिव जावेद अनवर के आवास से चादर निकलेगा। 2 बजे से सीरत मैदान डोरंडा में कव्वाली का प्रोग्राम शुरू होगा। इससे पहले सुबह में Jap-1 की ओर से चादर निकाली जाएगी। इसी दिन रात में कव्वाली का प्रोग्राम शुरू होगा। मुंबई के अजीम नाजा और हाजी माजिद शोला के बीच कव्वाली का मुकाबला होगा। कव्वाली का मुकाबला 9 अक्टूबर को भी चलेगा। इसके अलावा फातेहा खानी, मीलाद, लंगर खानी, तिलावत पंज सूरह कर हजऱत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के रूहे पाक को इसाले सवाब की जाएगी। उर्स में लगने वाली दुकान के लिए जगह देने का काम शुरू हो गया है।

8 अक्टूबर को आयेंगे सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 8 अक्टूबर को औपचारिक रूप से मेले का उद्घाटन करेंगे। वे रिसालदार बाबा के मजार में चादरपोशी भी करेंगे। साथ ही राज्य में अमन चैन के लिए दुआ करेंगे।

Leave a Response