+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
Latest Hindi NewsNews

सांसद महुआ मांझी की कार का एक्सीडेंट ! आर्किड अस्पताल में भर्ती

Share the post

रांची. महाकुंभ से स्नान स्नान करके लौटने के दौरान झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी की गाड़ी हादसे का शिकार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार लातेहार के सदर थाना क्षेत्र स्थित होटवाग एनएच-75 के खुशबू ढाबा के पास खड़ी ट्रक में स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। सांसद महुआ मांझी, उनका बेटा, उनकी बहू और ड्राइवर घायल हो गए है। सांसद महुआ मांझी को ऑर्किड अस्पताल रांची में भर्ती कराया गया है। यह घटना सदर थाना क्षेत्र के होटवाग एनएच 75 पर खुशबू ढाबा के समीप हुई, जब उनकी कार एक खड़ी ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में सांसद महुआ मांझी (65 वर्ष), उनके पुत्र सोमबीत मांझी (42 वर्ष), बहु कृति श्रीवास्तव मांझी (36 वर्ष) और चालक भूपेंद्र बासकी घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल लातेहार ले जाया गया। वहां चिकित्सक डॉ. सुनील कुमार भगत ने सांसद महुआ मांझी को बाएं हाथ की कलाई में फ्रेक्चर होने का पता लगाया और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित आर्किड अस्पताल रेफर कर दिया। सांसद के पुत्र सोमबीत मांझी ने बताया कि उनका परिवार महाकुंभ से स्नान करके लौट रहा था। कार चलाते समय नींद आने के कारण यह दुर्घटना हुई, जिससे कार अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक से टकरा गई।

Leave a Response