डोरंडा सब्जी मार्केट एरिया में आम लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए बन रहा प्लान
रांची। डोरंडा बाजार सब्जी मार्केट एरिया में सुबह से लेकर जाम रात तक लग रहे जाम को लेकर रांची नगर निगम ने प्लान बनाया है। ताकि जाम से आम लोगों को निजात मिल सके। अब निगम के द्वारा एक मॉडर्न रोड-साइड मार्केट स्ट्रीट पीपीपी मोड पर विकसित करने का प्लान तैयार किया जा रहा है। प्रशासक, रांची नगर निगम, संदीप सिंह के द्वारा निगम के पदाधिकारियों के साथ उक्त क्षेत्र का निरीक्षण गुरुवार को किया गया। रोड साइड मार्केट को स्थानीय संस्कृति के अनुसार आइकोनिक व थीम बेस्ड विकसित करने के अनुसार प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इससे क्षेत्र की सुंदरता बढ़ने के साथ-साथ आम नागरिकों का आवागमन भी ठीक प्रकार से हो सकेगा एवं सभी मार्ग जाम मुक्त रहेंगे। साथ ही सभी वेंडर्स एक व्यवस्थित रूप से अपनी दुकानें लगा सकेंगे। निगम की बाजार शाखा को यथाशीघ्र प्लान तैयार करने व कार्यवाई का निर्देश दिया गया।