+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
News

रंग-बिरंगी तितलियों का खूबसूरत संसार : ओरमांझी में तितली पार्क का उद्धाटन आज

Share the post

रांची। ओरमांझी का तितली पार्क सज धज कर तैयार है, जिसका उद्घाटन आज 12 बजे होगा। यह तितली पार्क देश के सबसे बड़े तितली पार्क में से एक है, जो लगभग 20 एकड़ क्षेत्रफल पर फैला हुआ है। अब सैलानियों को नजदीक से तितलियां का दीदार करने को मिलेगा। सैलानियों को हर दृष्टि से आनंद और उत्साह देने के उद्देश्य से सरकार द्वारा तितली पार्क खोला जा रहा है। यह तितली पार्क बिरसा जैविक उद्यान ओरमांझी के समीप मछली घर के पास है। जिसमें तरह-तरह के तितलियों को देखने का मौका सैलानियों को मिलेगा। पार्क में जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं जहां पर लोग अपना फोटो खिंचवा सकते हैं। पार्क का आकर्षक नजारा काफी सुकून दायक है, जहां हर तरह के फूल-फुलवारी लगाए गए हैं। बैठने टहलने का व्यापक इंतजाम है। तितली पार्क का उद्धाटन अपर मुख्य सचिव पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग झारखंड सरकार के Lalbiaktluanga Khiangte करेंगे। तितली पार्क का उद्घाटन को लेकर क्षेत्र में काफी उत्साह का माहौल है।

एंट्री के लिए 30 व 15 रुपए खर्च करने पड़ेंगे

पार्क में प्रवेश द्वार के समीप प्रवेश टिकट काउंटर बनाया गया है जहां पर लोगों को आसानी से प्रवेश टिकट व पार्किंग टिकट मिलेगा। प्रवेश शुक्ल प्रति व्यस्क 30 रुपए रखा गया है, 3 वर्ष से 12 वर्ष के बच्चों को 15 रुपए का टिकट कटवाना पड़ेगा। सामूहिक रूप से प्रवेश करने पर प्रति वयस्क व्यक्ति 20 का टिकट काटना होगा। 3 से 12 साल तक का 10 रुपए का टिकट लगेगा, इसके साथ ही मछली घर व तितली पार्क का एक साथ टिकट कटवाने पर सैलानियों को टिकट शुल्क में कुछ पैसा कम किया जाएगा।

88 प्रजातियों की तितलियां

तितली पार्क में 88 से अधिक प्रजाति की रंग-बिरंगी तितलियों का खूबसूरत संसार आबाद होगा। इनके भोजन के लिए होस्ट एवं नेक्टर प्लांट लगाए गए हैं, वहीं करीब 800 वर्गफीट का कंजर्वेटरी बनाया गया है। अधिकांश प्रजातियों जैसे ट्वनी कोस्टर, सार्जेंट, बुश ब्राउन, बैरोनेट, प्लेन टाइगर, लेमन पैंसी, कॉमन सेलर और अन्य को उद्यान में रखने की कोशिश करेगा।

2 करोड़ की लागत से निर्माण

तितलियों के प्रजनन के लिए कई नर्सरी भी विकसित की गई है, जहां तितलियां लार्वा और अंडे दे रही हैं। बिरसा जैविक उद्यान के निदेशक ने बताया कि उद्यान के विकास पर करीब दो करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।

Leave a Response