+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
News

हेमंत सरकार से एनसीपी विधायक कमलेश सिंह ने समर्थन वापस लिया

Share the post

रांची। झारखंड राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रदेश अध्यक्ष सह हुसैनाबाद विधायक कमलेश सिंह ने हेमंत सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है। विधायक कमलेश सिंह ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा है कि 79-हुसैनाबाद विधानसभा आम चुनाव 2019 में निर्वाचन के पश्चात हेमंत सोरेन की नेतृत्व में गठित सरकार को मैंने अपना समर्थन दिया था। लेकिन यह सरकार झारखंड प्रदेश के 3.25 करोड़ की जनता की आकंक्षाओं पर खरा नहीं उतरी है। इस लिए मैं हेमंत सोरेन की नेतृत्व में गठित सरकार से तत्काल प्रभाव से अपना समर्थन वापस लेता हूं। बता दें कि विधायक कमलेश सिंह ने 31 अक्टूबर 2023 तक हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग को लेकर राज्य सरकार को अल्टीमेटम दिया था। एनसीपी अजीत पवार गुट में कमलेश सिंह शामिल हैं। कुछ दिनों पहले रांची में कमलेश सिंह की प्रेस वार्ता हुई थी, जिसमें उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधा था। कहा था कि यह सरकार जनता की उम्मीदों और आकांक्षाओं के विपरीत काम कर रही है। हुसैनाबाद को जिला बनाने की मांग 2021 से हो रही है, मगर सरकार ने मांगें नहीं मानी. ऐसे में अगर 31 अक्टूबर तक मांग पूरी नहीं होंगी तो हम हेमंत सरकार से समर्थन वापस ले लेंगे। इसके बाद आज उन्होंने समर्थन वापस ले लिया।

Leave a Response