+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
NewsWorld

झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियनशिप : भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन जापान को 2-1 से हराया

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post
वंदना कटारिया अतिथियों के साथ।

– चीन की टॉप स्कोरर झोंग जियाकी की हैट्रिक

रांची। झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियनशिप के तीसरे मैच में भारत ने डिफेंडिंग जापान को 2-1 से हराकर चौथी जीत दर्ज की। वहीं, जापान की टीम की पहली हार हुई। मैच शुरू से ही उतार चढ़ाव वाला रहा। पहले क्वार्टर से ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपने खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया। हालांकि पहले हाफ में गोल नहीं हुआ। दूसरे क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रमण तेज किया। लेकिन जापान की मजबूत रक्षापंति को भेद नहीं सकी। जापान ने भी हमला किया, लेकिन सफल नहीं हो सके व हाफ टाइम तक स्कोर 0-0 रहा।

तीसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें 1-1 के स्कोर पर रही

तीसरे क्वार्टर में भारत ने खेल शुरू होते ही जपान की टीम पर चढ़ाई करनी शुरू की। 31वें मिनट में झारखंड की सलिमा टेटे ने तीन खिलाड़ियों को छकाते हुए नवनीत कौर को बॉल पास किया। नवनीत ने बिना कोई गलती किए तेज शॉट पर मैदानी गोलकर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। लेकिन जापान ने तुरंत कमबैक करते हुए स्कोर को 1-1 कर दिया। 37वें मिनट पर पेनल्टी कॉर्नर पर उराता काता ने गोल किया।

चौथे क्वार्टर में दीपिका के गोल से जीती इंडिया

चौथे क्वार्टर के दूसरे ही मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन जापानी गोलची ने सुदर बचाव किया। फिर इंडिया को पेनल्टी कॉर्नर को गोलची ने बर्बाद कर दिया। लेकिन फिर मिले पेनल्टी कॉर्नर पर दीपिका ने गोलकर भारत को 2-1 से आगे कर दिया।

वंदना कटारिया ने 300वां मैच रांची में खेला

भारत की वंदना कटारिया ने अपना 300वां अंतरराष्ट्रीय मैच रांची में खेला। इस दौरान हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने वंदना को कैप पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, शिक्षा सचिव के रवि कुमार आदि शामिल थे।

इंडिया…इंडिया से गूंजा स्टेडियम

इस हाईवोल्टेज मैच के दौरान सभी स्टैंड फुलहाउस रहा। झारखंड के खेलप्रेमी अपने-अपने हाथों में तिरंगा झंडा लिए मरांग गोमके एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में भारतीय खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते रहे। हर ओर से सिर्फ इंडिया…इंडिया की ही आवाज सुनाई दे रही थी। दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा। शुरू से अंत तक मैच में जबरदस्त रोमांच रहा।

मलेशिया जीत को तरसा, चीन की बड़ी जीत

दूसरे मैच में चीन ने मलेशिया को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हराया। चीन की टीम ने अपने चौथे मैच में दूसरी जीत दर्ज की। वहीं, मलेशिया की टीम 4 मैच खेलकर एक भी मैच में जीत दर्ज नहीं सकी। टीम ने एक मैच ड्रा व 3 में हार का सामना किया। 16वें मिनट में टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर झोंग जियाकी ने पेन्ल्टी कॉर्नर से गोल कर टीम का खाता खोल दिया। दूसरा गोल जो मियोरोंग ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से किया। वहीं, झोंग जियाकी ने 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से एक आैर गोल दागकर टीम को 3-0 से आगे कर दिया। 51वें मिनट में झोंग जियाकी ने एक और शानदार गोलकर अपना हैट्रिक पूरा किया। साथ ही टीम की बढ़त 4-0 कर दी।

थाईलैंड टीम की लगातार चौथी हार

इससे पहले आज खेले गए पहले मुकाबले में कोरिया ने आसानी से थाईलैंड को 3-0 से पराजित किया। ये गोल खेले के 24वें मिनट में ली यूजीन ने फिल्ड गोलकर कर किया। दूसरा गोल जंग चे यंग ने 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से किया। वहीं, आखिरी गोल खेल के 32वें मिनट में पार्क सूएंगे ने दागा। यह थाईलैंड टीम की लगातार चौथी हार है। वहीं, कोरिया की टीम ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

Leave a Response