+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
News

झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियनशिप : आज रात 8.30 बजे | 3 मैचों में एक भी गोल नहीं खाने वाली जापानी टीम से होगा भारत का सामना

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

पहले मैच में कोरिया ने थाईलैंड को 3-0 से हराया

रांची। झारखंड वीमेंस एशियन चैंपियनशिप में तीसरा मुकाबला मेजबान भारत व जापान के बीच रात 8.30 बजे से खेला जाएगा। मरांग गोमके एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों कड़ी चुनौती मिलेगी। क्योंकि अभी तक खेले गए तीन मैच में जापान की टीम पर कोई गोल नहीं कर सका है। 3 मैच में टीम ने 11 गोल भी दागे। लेकिन भारतीय टीम के भी खिलाड़ियों के हौसले बुलंद है। अपने तीनों ही मैचों में शानदार जीत दर्ज कर सबका दिल जीत लिया है। भारत ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 14 गोल किए हैं, वहीं 2 गोल खा भी चुके हैं। टूर्नामेंट की टॉप स्कोरर झारखंड की खिलाड़ी संगीता कुमारी से टीम इंडिया को काफी उम्मीद है। संगीता ने टूर्नामेंट का पहला हैट्रिक भी अपने नाम किया था। डिफेंडिंग चैंपियन जापान के भी खिलाड़ी पूरे लय में है, ऐसे में जब दोनों टीमों का मुकाबला शुरू होगा तो दर्शकों को एक अच्छा मैच देखने का मौका मिलेगा।

थाईलैंड टीम की लगातार चौथी हार

इससे पहले आज खेले गए पहले मुकाबले में कोरिया ने आसानी से थाईलैंड को 3-0 से पराजित किया। ये गोल खेले के 24वें मिनट में ली यूजीन ने फिल्ड गोलकर कर किया। दूसरा गोल जंग चे यंग ने 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से किया। वहीं, आखिरी गोल खेल के 32वें मिनट में पार्क सूएंगे ने दागा। यह थाईलैंड टीम की लगातार चौथी हार है। वहीं, कोरिया की टीम ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की।

Leave a Response