+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, November 28, 2025
News

सीएम ने मोरहाबादी और अरगोड़ा मैदान में रावण का वध किया । लेजर शो व आतिशबाजी ने लोगों का मन मोहा

Share the post

रांची। मोरहाबादी मैदान में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन शामिल हुए। उन्होंने राज्यवासियों को दशहरा की दी बधाई और शुभकामनाएं दिए। रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा। लेजर शो और जबरदस्त आतिशबाजी ने लोगों को मंत्र मुग्ध कर। सीएम ने राम दरबार को तिलक लगाया। इसके बाद रावण का वध रिमोट दबाकर किया। इस बार लंका दहन और रावण वध के दौरान आतिशबाजी की विशेष व्यवस्था की गई थी। इसके बाद सीएम ने अरगोड़ा मैदान में रिवाल्वर नुमा धनुष से रावण का वध किया। मोरहाबादी में 70 फीट का रावण, 65 फीट का कुंभकरण और 60 फीट का मेघनाथ का और अरगोड़ा में रावण 60 फीट का कुंभकरण और मेघनाथ का 55-55 फीट पुतला बनाया गया। पुतलों को अमलीजामा पहनाने में इसके निर्माता मोहम्मद मुस्लिम हैं। बता दें कि मो. मुस्लिम बिहार के गया जिले के रहने वाले हैं और 21 साल से लगातार रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बना रहे हैं। मो. मुस्लिम का कहना है कि समाज में लगातार कम हो रहे सामाजिक सौहार्द, प्रेम और भाईचारे के माहौल के बीच रावण का पुतला बनाने में सभी मिलकर काम करते हैं। उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि वे किसी अन्य धर्म के होने के कारण रावण का पुतला बनाते हैं। मुस्लिम कहते हैं कि हम हर साल बुराई के प्रतीक रावण को जलाते हैं, लेकिन यह भी सच है कि समाज में बुराई बढ़ रही है। ऐसे में हर साल बुराई के प्रतीक रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का आकार बढ़ाना पड़ता है। कार्यक्रम में सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, संजीव विजयवर्गीय, अजयनाथ शाहदेव आदि शामिल हुए।

Leave a Response