इस बार लॉन टेनिस में नहीं दिखा महेंद्र सिंह धौनी का जलवा | जेएससीए कंट्री क्रिकेट क्लब टेनिस टूर्नामेंट संपन्न
रांची। 2018, 2019, 2022 के चैंपियन महेंद्र सिंह धौनी का जलवा लॉन टेनिस टूर्नामेंट में इस बार नहीं दिखा। धौनी तीन साल डबल्स के चैंपियन रहे थे। लेकिन 2023 में वे जेएससीए स्टेडियम में कंट्री क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित लॉन टेनिस टूर्नामेंट में शामिल नहीं सके। रविवार को इस टूर्नामेंट का शानदार समापन हो गया। लेकिन लोगों को धौनी की कमी खल गई। आपको बता दें कि धौनी इस टूर्नामेंट में लगातार 2 साल चैंपियन रहे थे। लेकिन इस बार रांची में नहीं रहने के कारण वे इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सके। उनके जोड़ीदार सुमित कुमार बजाज बिना धौनी के ही टूर्नामेंट में खेले। रविवार को जेएससीए टेनिस कोर्ट में संपन्न हुए टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश आनंद सेन व रांची के एसएसपी चंदन सिन्हा ने चैंपियन व रनर खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किए। मौके पर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय सहाय, सचिव देवाशीष चक्रवर्ती , उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव, कंट्री क्रिकेट क्लब के उपाध्यक्ष फिरोज दिलावर खान उर्फ फैजी, पवन कुमार, लॉन टेनिस कोच सुरेंद्र कुमार उर्फ काका, अजीत, अहमद, सुरेश कुमार आदि शामिल थे।
FINAL RESULTS
- MENS DOUBLES
SUMEET KUMAR BAJAJ DEFEAT ROHIT KUMAR & VINIT KUMAR ( 9-3)
- SENIOR DOUBLES
ROHIT LALA & RAJIV SINGH DANG DEFEAT SASHI SANKAR PATHAK & MANOJ KAUSHIK ( 8-4 )
- UNDER 16 (BOYS)
VINIT DEFEAT PRANJAL (6-2)
- UNDER 16 (GIRLS)
VIJETA DEFEAT MILLI (6-3)
- UNDER 14 (BOYS)
JEET DEFEAT SAPHAL (6-3)
- UNDER 14 (GIRLS)
VIJETA DEFEAT AADHYA (6-1)
- UNDER 12 (BOYS)
SAPHAL DEFEAT JEET (6-3)
- UNDER 12 (GIRLS)
VIJETA DEFEAT MILLI (6-2)
- UNDER 10 (BOYS)
SAMAY DEFEAT AVIGNYA (6-1)
- UNDER 10 (GIRLS)
SHIVALIKA DEFEAT KAINA (6-1)