ICC Cricket World Cup 2023: भारत के खिलाफ अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया
टीम इंडिया ने अश्विन की जगह शर्दुल ठाकुर को प्लेइंग-11 में रखा
रांची। ICC Cricket World Cup के नौवें मैच में भारत का दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। यह मैच बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। अफगानिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। टीम इंडिया ने आर अश्विन की जगह शर्दुल ठाकुर को प्लेइंग-11 में रखा है। पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम एक और जीत अपने नाम करना चाहेगी। वहीं, टूर्नामेंट का आगाज हार के साथ करने वाली अफगानिस्तान टीम भारत के खिलाफ जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। दिल्ली के इस मैदान पर चौके-छक्कों की बारिश होती है। ग्राउंड छोटा होने के कारण गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाना काफी आसान रहता है। इसी मैदान पर साउथ अफ्रीका ने शनिवार की शाम को विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया था। साउथ अफ्रीका ने 428 रन जड़े थे, तो श्रीलंका भी 326 रन बनाने में सफल रही थी। गौतम गंभीर ने पिच रिपोर्ट में बताया कि ये पिच बल्लेबाजों की मददगार है और ऐसी पिच है जिस पर वह खेलना पसंद करेंगे। संजय मांजरेकर ने कहा कि इस पिच पर पहली पारी का जो औसत स्कार है वो पार जाएगा। वहीं, संजय ने कहा है कि आज की पिच साउथ अफ्रीका वाले मैच से अलग नहीं है।
शुभमन गिल के बिना खेलेगी भारतीय टीम
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से भी बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने सोमवार को गिल की हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि वह अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हैं। गिल भारतीय टीम के साथ दिल्ली भी नहीं आए हैं और चेन्नई में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। शुभमन गिल के फिट न होने की वजह से एक बार फिर ईशान किशन से ओपनिंग कराने की उम्मीद है।
हार्दिक का जन्मदिन आज
भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या का आज जन्मदिन है। ऐसे में टीम इंडिया यह मैच जीतकर अपने उपकप्तान को खास तोहफा देना चाहेगी।
दोनों टीमें इस प्रकार है
भारत: राहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहीदी (कप्तान), मो. नबी, नजीबुल्ला जादरान, अजमतुल्ला ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक़ फारुकी, नवीनुल हक।