हमास-इजरायल वॉर: गाजा पर संपूर्ण ‘नाकाबंदी’ की घोषणा | पानी और भोजन पर प्रतिबंध | अबतक 800 इजरायली व 576 फिलिस्तीनियों की मौत
यूरोपीय संघ ने फिलिस्तीन को सहायता भुगतान रोका
हमास के हमले में 9 अमेरिकी भी मारे गए
रांची। हमास-इजरायल वॉर के तीसरे दिन मौत का आंकड़ा 1376 पहुंच गया है। अल जजीरा के अनुसार ये आंकड़े फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय, फिलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी और इजराइली मेडिकल सर्विसेज द्वारा रिपोर्ट किए गए हैं। इजरायल में कम से कम 800 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है व 2243 लोग घायल हैं। गाजा में 560 लोगों की मौत हुई, 2900 लोग घायल हैं। कब्जा वाले वेस्ट बैंक पर 16 लोगों की मौत व 80 लोग घायल हैं। वहीं, लड़ाई के तीसरे दिन हमास के हमलों के बाद जवाबी कार्रवाई के तहत इजरायल ने गाजा पर “संपूर्ण नाकाबंदी” की घोषणा की है, जिसमें पानी और भोजन पर प्रतिबंध भी शामिल है।
इज़राइल-हमास युद्ध ताजा अपजेट
- हमास के हमलों के बाद जवाबी कार्रवाई के तहत इजरायल ने गाजा पर “संपूर्ण नाकाबंदी” की घोषणा की, जिसमें पानी और भोजन पर प्रतिबंध भी शामिल है।
- इजरायल के रक्षा मंत्री ने गाजा में फिलिस्तीनियों को “मानव जानवर” कहा।
- रूस के विदेश मंत्री, सर्गेई लावरोव ने संघर्ष को हल करने के एकमात्र तरीके के रूप में ‘दो-राज्य समाधान’ पर लौटने का आह्वान किया।
- इजरायल ने कहा कि लेबनान के रास्ते देश में घुसपैठ की कोशिश करने वाले सशस्त्र लड़ाके मारे गए।
- यूरोपीय संघ ने अगली सूचना तक फिलिस्तीन को सहायता भुगतान रोक दिया है।
- अरब लीग के विदेश मंत्री बुधवार को गाजा पट्टी पर इजरायली आक्रामकता पर चर्चा करने के लिए मिलेंगे।
- संयुक्त राज्य अमेरिका ने कहा कि इजराइल में मरने वालों में नौ अमेरिकी शामिल हैं।
गाजा पट्टी पर कब्जा का आदेश
इजरायल ने अपनी सेना को पूरी गाजा पट्टी पर कब्जे के आदेश दिए हैं। इजरायल ने 1 लाख सैनिकों को गाजा बॉर्डर पर तैनात किया है। साथ ही 3 लाख सैनिकों को तैयार रहने के लिए कहा गया है। वहीं, इजराइल में अमेरिका के 9 और ब्रिटेन के 10 नागरिकों की मौत हुई है। इससे पहले फ्रांस, जर्मनी और यूक्रेन ने भी हमास के अटैक में अपने नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की थी। हालांकि, सेना ने बॉर्डर के इजरायली इलाकों को हमास के लड़ाकों से छुड़ा लिया है। हालांकि, फिलिस्तीन की तरफ से अभी भी लड़ाके इजरायल में घुस रहे हैं। दूसरी तरफ, हमास ने दावा किया है कि इजरायल की तरफ से किए गए हमलों में 4 इजरायलियों की भी मौत हुई है। ये हमास की कैद में थे। इजराइल की एयरफोर्स ने रात भर हमास और फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद के 500 वॉर रूम तबाह किए।