+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
CricketNews

एशिया कप का खिताब भारत ने अपने नाम किया । श्रीलंका 10 विकेट से हारा मैच

Share the post

श्रीलंका के 9 बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सके

मैन ऑफ द मैच मो.सिराज ने 6 विकेट हासिल किए

रांची। एशिया कप-2023 के फाइनल में श्रीलंका को हराकर टीम इंडिया ने खिताब अपने नाम कर लिया। श्रीलंका से मिले 51 रनों के टार्गेट को भारतीय बल्लेबाजों ने 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 51 रन बनाकर पूरा कर लिया। गिल ने 27 व ईशान किशन 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इससे पहले तेज गेंदबाज मो. सिराज की तूफानी गेंदबाजी के सामने श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में 50 रन बनाकर ऑल ऑउट हो गई। सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए। सिराज ने चौथे ओवर में 4 विकेट लिए। श्रीलंका के 9 बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। पंड्या ने 3 विकेट हासिल किए। बारिश के कारण मैच रविवार को दिन के 3.40 बजे से भारत और श्रीलंका के बीच शुरू हुआ। मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया।

5 साल का खिताबी सूखा खत्म किया

यहां भारत ने 5 साल का खिताबी सूखा खत्म किया। जबकि डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका अपने खिताब का बचाव नहीं कर सका। दोनों टीमें एशिया कप के वनडे फॉर्मेट के फाइनल में 9वीं बार आमने-सामने हुई। इससे पहले खेले गए 7 फाइनल में से 4 भारत ने जीते, जबकि 3 में श्रीलंका को सफलता मिली थी। ओवरऑल भारत और श्रीलंका के बीच 167 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत ने 98 और श्रीलंका ने 57 मैचों में जीत हासिल की है। 11 मैच नो रिजल्ट और एक मैच टाई रहा है।

Leave a Response