+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, November 28, 2025
News

एशिया कप: रिजवान व इफ्तिखार ने पाकिस्तान को संभाला | श्रीलंका को फाइनल में पहुंचने के लिए 42 ओवर में 253 रन चाहिए

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

अगर मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होता है, तो श्रीलंका टीम फाइनल खेलेगी

रांची। एशिया कप में करो या मरो मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 42 ओवर में 253 रनों का लक्ष्य रखा है। पाकिस्तान ने 42 ओवर में 7 विकेट खोकर 252 रनों का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान अहमद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 86 रन बनाकर टीम को संकट से उबार लिया। रिजवान ने 73 गेंदों का सामना कर 2 छक्का व 6 चौके के मदद से 86 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। एक समय पाकिस्तान टीम की स्थिति बहुत खराब थी। 130 के स्कोर पर 5 विकेट गिर गया था।

रिजवान व इफ्तिखार ने की 108 रनों की बड़ी साझेदारी

मो. रिजवान व इफ्तिखार ने छठे विकेट के लिए 108 रनों की बड़ी साझेदारी कर पाकिस्तान को जीतने वाले स्थिति में ला दिया। इफ्तिखार 40 गेंदों का सामना कर 47 रनों की बेहतरीन पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से अबदुल्लाह शफीक ने 52 व कप्तान बाबर आजम ने 29 रन बनाकर आउट हुए। फखर जमां 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। बारिश के कारण यह मैच 42 ओवर का खेला जा रहा है। जीतने वाली टीम फाइनल में रविवार को टीम इंडिया के साथ खेलेगी। बारिश के कारण श्रीलंका-पाकिस्तान सुपर-4 मैच का टॉस 5 बजे हुआ। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। मुकाबले की शुरुआत 5:15 बजे हुई। दोनों टीमों में 2-2 बदलाव किए गए हैं।

जो जीता, वो फाइनल में भारत के साथ खेलेगा
आज जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश कर लेगी, जबकि हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी। यदि श्रीलंका हार जाता है, तो एशिया कप इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान फाइनल खेला जाएगा। श्रीलंका और पाकिस्तान के 2-2 पॉइंट्स हैं और मैच जीतने वाली टीम के पास 4 पॉइंट्स होंगे। भारत पहले ही 4 पॉइंट्स लेकर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुका है। अगर मुकाबला बारिश की वजह से रद्द होता है, तो श्रीलंका टीम फाइनल खेलेगी, क्योंकि श्रीलंकाई टीम का नेट रन रेट पाकिस्तान से बेहतर है।

Leave a Response