रांची। लैंड स्कैम मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ED के समन के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन मामले में 15 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में में ईडी के अधिकार को चुनौती दी है। सीएम हेमंत सोरेन के तरफ से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता श्वेता सिंह परिहार (34686/2023) ने 23 अगस्त को याचिका दायर की थई। सीएम ने सुप्रीम कोर्ट में ईडी के अधिकार को चुनौती दी है। सीएम हेमंत सोरेन ने जो याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की है, उसमें उन्होंने न्याय एवं कानून मंत्रालय और ईडी निदेशालय को प्रतिवादी बनाया गया है। ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को नोटिस जारी किया था, लेकिन सीएम हेमंत सोरेन पूछताछ में शामिल होने नहीं पहुंचे थे। नोटिस के जवाब में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही थी, वहीं ईडी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता मुकेश कुमार मरोरिया ने कैवियट फाइल की है। आपको बता दें कि ED ने सीएम हेमंत सोरेन को तीन समन भेजा था लेकिन एक में भी हेमंत सोरेन ईडी कार्यालय नहीं गए।
add a comment