+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, August 28, 2025
CricketNews

एशिया कप: भारत-पाक मैच शुरू | तेज गेंदबाज रऊफ चोट के कारण बाहर | भारत 154/2

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

रांची। एशिया कप में भारत व पाकिस्तान का मैच शुरू हो गया है। हिटर से पिच को सुखाया गया। बारिश रूक गई है। ग्राउंड से कवर्स हटा लिए गए हैं। दोनों टीमों के खिलाड़ी ग्राउंड में वार्मअप कर रहे। अब अंपायर्स ने ग्राउंड का मुआयना कर लिया, मैच अब 4.40 बजे शुरू होगा। टीम इंडिया की पारी के 24.1 ओवर से शुरू होगी। भारत ने रविवार को 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे। अभी तक के हिसाब से मैच 50-50 ओवर का ही होगा। बारिश अगर नहीं होती तो मैच अपने समय से 3 बजे शुरू हो जाता। रिजर्व डे के दिन भी बारिश कोलंबो में बाधा डाली हुई है। कोलंबो में सुबह 8.30 से 1.30 बजे तक बारिश नहीं हुई थी। लेकिन इसके बाद लगातार बारिश हुई। ऐसे भी मौसम विभाग ने 4.30, 5.30 व 8.30 बजे बारिश होने की अशंका जताई गई है। हालांकि आज मैच खेले जाने की पूरी उम्मीद है। अगर 50-50 ओवर का मैच नहीं भी हुआ तो इसे 20-20 ओवर का कराया जा सकता है। अगर 20 ओवर का मैच हुआ तो पाकिस्तान को टार्गेट 181 रनों का मिलेगा।

तेज गेंदबाज हारिस रऊफ नहीं खेलेंगे

टीम इंडिया के साथ खेले जाने वाले मैच को लेकर पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज हारिस रऊफ चोटिल होने के चलते इस मुकाबले में आगे गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। रविवार को खेले गए मैच में हारिस रऊफ ने 5 ओवरों की गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 27 रन दिए और एक विकेट हासिल किया था। साइड स्ट्रेन के कारण रऊफ बाहर हो गए हैं।

आज मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को एक-एक अंक

अगर भारत और पाकिस्तान के बीच बारिश की वजह से मैच रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेंगे। इससे पाकिस्तान को ज्यादा फायदा होगा। पाकिस्तान के तीन अंक हो जाएंगे। जबकि भारत का 1 अंक होगा। हालांकि, भारत को अभी सुपर-4 में 2 मैच खेलने हैं। मंगलवार को श्रीलंका के साथ खेलना है, जबकि 15 सितंबर को बांग्लदेश के खिलाफ भिड़ना है। वहीं पाकिस्तान को केवल श्रीलंका के खिलाफ 14 सितंबर को भिड़ना है। पाकिस्तान ने सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में बांग्लदेश को 7 विकेट से हराया था। सोमवार को भी बारिश हुई तो डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर बारिश हुई व टीम इंडिया बैटिंग नहीं की तो मैच 20-20 ओवर का खेला जा सकता है। ऐसे में पाकिस्तान को जीत के लिए 180 रनों का टार्गेट मिलेगा। ऐसे कोलंबो में आसमान में बादल छाए हुए हैं।

बाकी मैच बारिश से रद्द हुए तो भारत को नुकसान
सुपर-फोर में केवल भारत और पाकिस्तान का मैच के लिए ही रिजर्व डे रखा गया है। भारत-पाक मैच के बाद सुपर फोर के तीन मैच खेले जाने हैं। जिसमें दो मैच में भारत को श्रीलंका और बांग्लदेश से भिड़ना है। वहीं एक मैच में पाकिस्तान को श्रीलंका से भिड़नाा है। अगर ये सभी मैच बाधित हो जाते हैं तो नुकसान भारत को होगा। एशिया कप में अब तक हुए मैचों में श्रीलंका और पाकिस्तान ने सुपर-फोर के एक- एक मुकाबले बांग्लादेश से जीत चुके हैं। बाकी के सभी मैच बाधित होने पर पॉइंट टेबल में भारत तीसरे नंबर पर आ जाएगा। क्योंकि बारिश से हुए रद्द मैच में दोनों टीमों को 1-1 अंक मिलेंगे। ऐसे में भारत के 3 अंक होंगे, जबकि पाकिस्तान के 4 और श्रीलंका के 4 अंक हो जाएंगे।

पहले दिन का खेल बारिश में धुल गया था

बता दें कि रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मैच बारिश से बाधित रहा था। रविवार को खेल पूरा नहीं हो सका। टीम इंडिया की पारी के 24.1 ओवर के बाद बारिश ने खलल डाल दिया। इसके बाद एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। एसीसी ने पहले ही इस मैच के लिए रिजर्व डे निर्धारित किया था। ऐसे में सोमवार को इस मैच को पूरा किया जाएगा। अगर यह मैच पाकिस्तान की टीम जीतती है तो उसके चार अंक हो जाएंगे और उसका फाइनल में सीट लगभग पक्का हो जाएगा। वहीं, बारिश से धुलने पर दोनों टीमें एक-एक अंक बांटेंगी और पाकिस्तान के तीन अंक हो जाएंगे। फाइनल के लिए क्वालिफाई करने का उसका दावा मजबूत हो जाएगा। सोमवार को 50-50 ओवर का ही मैच खेला जाएगा। , लेकिन सूर्य झलक रहा है। एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच अनुकूल मौसम की उम्मीद है। पूरे दिन आसमान साफ ​​रहने की उम्मीद है।

मैच नहीं हुआ तो भारत को होगी मुश्किल

वहीं, भारतीय टीम अगर यह मैच जीतती है तो उसे दो अंक मिलेंगे। फाइनल में पहुंचने का उसका दावा मजबूत हो जाएगा। टीम इंडिया को 12 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ और 14 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। बारिश से धुलने पर टीम इंडिया को एक अंक मिलेगा और ऐसे में उसकी राह कठिन हो जाएगी। इस स्थिति में उसे अपने अगले दोनों मैच जीतने ही होंगे, क्योंकि श्रीलंका एक मैच जीत चुका है। हारने पर टीम इंडिया के लिए सुपर फोर के उसके अगले दोनों मैच करो या मरो वाले होंगे। 

पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान टॉप पर

सुपर-4 के पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान एक मैच में दो अंक और +1.051 नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। श्रीलंका एक मैच में दो अंक और +0.420 नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत तीसरे और बांग्लादेश अपने दोनों मैच हारकर चौथे स्थान पर है। मैच वहीं से शुरू होगा जहां पर कल खत्म हुआ था। भारत ने रविवार को 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे। विराट कोहली और केएल राहुल नाबाद हैं। यही दोनों आज भारतीय पारी का आगाज करेंगे। रोहित ने 56 और शुभमन ने 58 रन बनाए थे। शाहीन और शादाब को एक-एक विकेट मिला है।

Leave a Response