+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, January 15, 2025
News

धुर्वा के एक होटल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में मिठाई कारिगर बबलू की मौत

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। धुर्वा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर चौक के पास एक होटल में आग लग जाने से एक कारीगर जिंदा जल गया। पुरुलिया के रहने वाले कारीगर बबलू महतो की दर्दनाक मौत हो गई। बबलू महतो होटल में मिठाई बनाने का काम किया करता था। धुर्वा के ही रहने वाले रंजन नाम के व्यक्ति के होटल में बबलू काम किया करता था। होटल मालिक के द्वारा होटल के ही सामने एक छोटा सा दुकान लिया गया था। जिसे स्टोर और रेस्ट रूम के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। बबलू सहित होटल के दूसरे कर्मचारी भी उसी रेस्ट हाउस में सोया करते थे। रांची के धुर्वा थाना प्रभारी ने बताया कि बबलू महतो दुकान के अंदर ही सोया हुआ था, दुकान में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी, जिसमें बबलू की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि धुएं की वजह से बबलू बेहोश हो गया होगा, इसी बीच आग फैली जिसमें वह जल गया। गुरुवार के अहले सुबह कुछ लोगों ने दुकान में आग लगे हुए देखा। जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस के द्वारा अग्निशमन दस्ते को मौके पर बुलाया गया। आग बुझने के बाद उसमें से बबलू का शव बरामद किया गया। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया का रहने वाला बबलू महतो मिठाई कारीगर था। वह अपने भाई के साथ रंजन के होटल में काम किया करता था। दो दिन पहले ही धनरोपनी को लेकर वह वापस अपने भाई के साथ घर जाने वाला था, लेकिन किसी वजह से वह नहीं जा पाया, वहीं, उसका भाई गांव लौट गया था।

Leave a Response