रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित सीनियर डिवीजन फुटबॉल मैच में मेकॉन व जय जवान की टीम ने अपने-अपने मैच जीते। बरियातू पहाड़ ग्राउंड में खेला गया पहला मैच स्वर्णरेखा व कोकर का 3-3 गोल से ड्रा रहा। दूसरे मैच में मेकॉन स्पोर्टस क्लब ने आसानी से देव कमल बजरा को 4-0 से धोया। मेकॉन की ओर से लुखी राम, रोहित तिग्गा, राकेश व अंकित मुंडा ने गोल मारे। हटिया रेलवे ग्राउंड में विजय क्लब बड़ा घाघरा व नव झारखंड नामकुम का मैच 1-1 से ड्रा रहा। घाघरा की ओर से सुमित व नामकुम की तरफ से दीपक ने गोल किए। दूसरे मैच में जय जवान ने रोमांचक मुकाबले में फोर-एस क्लब बड़ाम को 1-0 से हराया। टीम के लिए 58वें मिनट में अंकित होरो ने गोल दागा।
add a comment