+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, December 26, 2024
Sport

मेकॉन की लगातार दूसरी बड़ी जीत, जय जवान भी जीता

Share the post

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित सीनियर डिवीजन फुटबॉल मैच में मेकॉन व जय जवान की टीम ने अपने-अपने मैच जीते। बरियातू पहाड़ ग्राउंड में खेला गया पहला मैच स्वर्णरेखा व कोकर का 3-3 गोल से ड्रा रहा। दूसरे मैच में मेकॉन स्पोर्टस क्लब ने आसानी से देव कमल बजरा को 4-0 से धोया। मेकॉन की ओर से लुखी राम, रोहित तिग्गा, राकेश व अंकित मुंडा ने गोल मारे। हटिया रेलवे ग्राउंड में विजय क्लब बड़ा घाघरा व नव झारखंड नामकुम का मैच 1-1 से ड्रा रहा। घाघरा की ओर से सुमित व नामकुम की तरफ से दीपक ने गोल किए। दूसरे मैच में जय जवान ने रोमांचक मुकाबले में फोर-एस क्लब बड़ाम को 1-0 से हराया। टीम के लिए 58वें मिनट में अंकित होरो ने गोल दागा।

Leave a Response