श्रीनिवासन खान एवं उद्योग सचिव सहित कई वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं
ईडी ने पत्र की कॉपी पुलिस मुख्यालय और एंटी करप्शन ब्यूरो को भी भेजी
रांची। ईडी झारखंड में अवैध खनन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग मामले पर कई को सलाखों के पीछे भेज दिया है। झारखंड में अवैध खनन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही ईडी ने राज्य सरकार से सीनियर आईएएस के श्रीनिवासन के बारे में रिपोर्ट मांगी है। वह राज्य में खान एवं उद्योग सचिव सहित कई वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं। ईडी ने सरकार के गृह विभाग से जानना चाहा है कि श्रीनिवासन पर पूर्व में कोई एफआईआर दर्ज हुई है या किसी तरह की जांच हुई है तो उसका ब्यौरा, कॉपी और चार्जशीट उपलब्ध कराई जाए। ईडी ने राज्य के पत्र की कॉपी राज्य के पुलिस मुख्यालय और एंटी करप्शन ब्यूरो को भेजी है।
पूर्व खान सचिव पूजा सिंघल को ईडी ने ही जेल भेजा था
झारखंड के खनन घोटाले में जांच के दौरान ईडी ने पूर्व खान सचिव पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया था। वह पिछले एक साल से जेल में हैं। सिंघल के पहले खान और उद्योग विभाग के सचिव के पद पर के श्रीनिवासन पोस्टेड थे। उस समय उनके खिलाफ भ्रष्टाचार से संबंधित छह से ज्यादा शिकायतें एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) तक पहुंची। उस समय उन पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एसीबी ने मंत्रिमंडल सचिवालय तथा निगरानी विभाग से अनुमति मांगी थी। हालांकि, उन पर एफआईआर की अनुमति तो सरकार ने नहीं दी पर उनका स्थानांतरण कर दिया गया था। बता दें कि श्रीनिवासन हाल में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव के पद से हटाए गए हैं। उनपर कैबिनेट के फैसलों से छेड़छाड़ करने का आरोप है। अब वे ईडी की जांच के रडार पर आ गए हैं। सरकार से मांगी गई रिपोर्ट मिलते ही ईडी इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू करेगी।