

रांची। झारखंड जीत कुने डो मार्शल आर्ट्स की ओर से बेल्ट टेस्ट में उतीर्ण 110 प्रशिक्षुओं को बेल्ट व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सीपी सिंह व गेस्ट ऑफ ऑनर रोहित राजपाल ने खिलाड़ियों को बेल्ट व प्रमाण पत्र देकर सम्मान बढ़ाया। प्रोग्राम के दौरान बच्चों ने डेमन्स्ट्रेशन दिए, जिससे सीपी सिंह बहुत प्रभावित हुए। बच्चों को बेल्ट व प्रमाण पत्र देते हुए रोहित राजपाल ने हर संभव मदद करने की बात कही l कर्मकार ने कहा कि 51वीं नेशनल जीत कुने डो प्रतियोगिता से पहले 7 दिन का प्रशिक्षण कैंप लगाया जाएगा। इस मौके पर एसके मित्रा, तौहीद आलम, निशांत यादव, संस्था के अध्यक्ष अब्दुल गुलाम कादिर, शिफू के महासचिव विश्वजीत कर्माकर, प्रशिक्षक लखन उरांव, चंदन सिंह राजपूत, नीतीश कुमार, अशफाक अंसारी ,रविराज, शिवानी कुमारी, आकाश गुप्ता, मधु किस्पोटा आदि शामिल थे।