+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, July 31, 2025
CrimeNews

बाइक पर बीच सड़क पर कर रहे थे रोमांस । कटा 11000 का चालान

Share the post

रांची। फिल्मी स्टाइल में रोमांस करना एक लड़का को भारी पड़ गया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक ऐसे ही युवक का 11,000 रुपये का चालान कटा है। इस युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें वो बाइक की टंकी पर रोमांस करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक ने एक लड़की को बाइक की टंकी पर बैठाया हुआ है। इस लड़की ने हेलमेट नहीं पहना हुआ है, वहीं जो लड़की बाइक की टंकी पर बैठी है, वो उल्टी तरफ बैठी हुई है और उसका चेहरा लड़के की तरफ है। लड़का काफी तेजी से बाइक चला रहा है और कई जगह उसने गलत तरीके से ओवरटेक भी किया है। दिल्ली पुलिस ने एक वीडियो ट्विटर पर ट्वीट किया है। बताया गया है कि बीच सड़क पर फिल्मी स्टाइल में रोमांस करने की वजह से उस पर जुर्माना लगाया है। इसके अलावा उसके खिलाफ यातायात तोड़ने की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। युवक के खिलाफ बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस के वाहन चलाने के साथ ही खतरनाक तरीके से वाहन चलाने का भी मामला दर्ज किया है।

Leave a Response