+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, July 31, 2025
CrimeNews

लोहरदगा से पकड़ाया TERRORIST डार्कनेट के माध्यम से देश-विदेश के ISIS के संपर्क में था

Share the post

रांची। 2 दिन पहले लोहरदगा से गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस का आतंकी फैजान अंसारी डार्क नेट के माध्यम से देश-विदेश के आईएसआईएस एजेंटों के संपर्क में था। एनआईए के द्वारा फैजान अंसारी के पास से कई डिजिटल एविडेंस जब्त किए गए। जिससे उसके आईएसआईएस से संपर्क होने के पुख्ता जानकारी मिली है।एनआईए सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फैजान अंसारी डार्क नेट के माध्यम से आईएसआईएस आतंकियों के संपर्क में था। लोहरदगा में वह पिछले दो महीनों से रह रहा था और अपने घर से ही इस्लामिक जिहाद को लेकर सक्रिय था। एनआईए की टीम उस पर पिछले एक सप्ताह से नजर रखे हुए थी। केंद्रीय जांच एजेंसियों ने जब फैजान अंसारी के आईएसआईएस के स्लीपर सेल होने की पुख्ता जानकारी हासिल की उसके बाद ही उसे गिरफ्तार किया गया। केंद्रीय खुफिया एजेंसी की सूचना पर रांची के एनआईए की टीम ने फैजान अंसारी को जब गिरफ्तार किया और उसके लैपटॉप की तलाशी ली तो उसमें से कई आपत्तिजनक डाक्यूमेंट्स बरामद किए गए।

एनआईए कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेगी

जांच के क्रम में यह जानकारी भी हासिल हुई है कि फैजान डार्क नेट के माध्यम से लगातार देश और विदेश के आईएसआईएस एजेंट से संपर्क साधे हुए था। उसके इशारे पर वह लगातार काम कर रहा था। रांची एनआईए की टीम फैजान अंसारी को एनआईए कोर्ट में पेश करने के बाद उसे रिमांड पर लेगी। ताकि उससे आगे की पूछताछ की जा सके। एजेंसी अब यह जानने का प्रयास कर रही है कि झारखंड में फैजान के द्वारा कहीं कोई और स्लीपर सेल का निर्माण तो नहीं किया गया था।

एनआईए से मिली जानकारी के अनुसार फैजान दो साल पहले लोहरदगा से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने गया था। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने के दौरान ही फैजान अंसारी आईएसआईएस के सम्पर्क में आया था। इसकी जानकारी खुद फैजान अंसारी ने बताई है। फैजान लोहरदगा के millat कॉलोनी का रहने वाला है उसके पिता फिरोज अंसारी बीएसएनएल में कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारी हैं।

क्या है डार्कनेट

वेब पर नो कंटेंट रेग्युलेशन पॉलिसी होती है, इसपर हुए किसी भी अपराध की ट्रेसिंग बेहद मुश्किल होती है। डार्कनेट पर आतंकवाद के अलावा पोर्नोग्राफी, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, सेक्सटॉर्शन और ब्लैकमेलिंग जैसे अपराध होते हैं। हथियारों तक की सप्लाई इसके जरिए की जाती है।

Leave a Response