+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, December 26, 2024
CrimeNewsVideos

जस्टिस इकबाल के जमीन कब्जाने वाले आरोपियों के घर इश्तेहार चिपकाया गया | ढोल-नगाड़े पीटकर सरेंडर करने को कहा- देखें वीडियो

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। झारखंड में रिटायर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस स्वर्गीय युसूफ इकबाल की जमीन को हड़पने और बाउंड्री तोड़े जाने मामले को लेकर लोअर बाजार पुलिस ने 3 आरोपियों हिंदपीढ़ी के पप्पू गद्दी, शहनावाज उर्फ कांजा गद्दी व अली हुसैन उर्फ सामो के घर में इश्तेहार का तामिला किया गया। इश्तेहार लगने से पहले पुलिस ने ढोल-नगाड़े पीटकर आरोपियों को सरेंडर करने को कहा। काफी देर तक हिंदपीढ़ी क्षेत्र के इलाके में ढोल नगाड़ा बजाया गया। लोअर बाजार पुलिस के थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के घर में इश्तेहार चिपकाया गया है। उन्हें एक महीने के अंदर सरेंडर करने को कहा गया है। अगर ये ऐसा नहीं करते हैं तो इनके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी। बता दें कि यह मामला झारखंड हाईकोर्ट तक जा चुका है। झारखंड  हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए रांची एसएसपी एवं गृह विभाग से जवाब मांगा है।।अदालत ने कहा कि शहर के बीचो-बीच दिन के उजाले में भू माफियाओं का जमीन पर कब्जा करना बेहद गंभीर मामला है। जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस रत्नाकर भेंगरा के कोर्ट ने इस मामले को सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस के कोर्ट में भेज दिया है। अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए 18 जुलाई की तारीख मुकर्रर की है।

क्या है पूरा मामला

भू माफियाओं ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जस्टिस स्वर्गीय युसूफ इकबाल की जमीन हड़पने कोशिश की थी। इसको लेकर लोअर बाजार थाना में जमीन की देखरेख के लिए प्रतिनियुक्त हवलदार जैनुल अंसारी द्वारा रविवार 25 जून को मामला दर्ज कराया गया। प्राथमिकी में कहा गया है कि रविवार की सुबह लगभग 8.30 अचानक 20-25 अज्ञात लोग मजदूरों को लेकर आए और स्वर्गीय न्यायाधीश की जमीन पर बनी दीवार को तोड़ने लगे। इन लोगों ने दीवार को सामने से तोड़ दिया। इसी दौरान लोअर बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तो सभी लोग मौके से भाग गए। मौके पर सिर्फ मौजूद थे। हालांकि पुलिस ने इसी दिन जुनैद रजा को गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही घटनास्थल से 2 बाइक, ईंट व अन्य काम में करने वाले समान को जब्त किया था।

Leave a Response