नेशनल लेटेस्ट न्यूज
कुत्ते ने जमीन पर लुढ़कते हुए विभिन्न आसनों को किया
रांची। आज पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जा रहा है। लेकिन इंसानों के साथ-साथ कुत्ते भी योग करके पूरे दुनिया में ये मैसेज देना चाह रहे कि योग कितना जरूरी है। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में प्राण कैंप में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक कुत्ते ने योग करके सबको चाैंका दिया। इस कुत्ते ने “डाउनवर्ड डॉग” करके पूरी दुनिया को एक अलग मैसेज दे दिया। यह योग दिवस कार्यक्रम में अर्धसैनिक बलों के सामने खुद को खड़ा करते हुए कुत्ता मुद्रा में शामिल होने में सहज नजर आया। आईटीबीपी के वीडियो में आईटीबीपी दस्ते के कैनाइन सदस्य अपनी पूंछ हिलाते हुए जमीन पर लुढ़कते हुए विभिन्न आसनों को करते हुए देखा गया। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के डिप्टी कमांडेट गौरव शाह ने बताया कि कुत्ते के सदस्य भी अन्य पुलिस कर्मियों की तरह तनाव में काम करते हैं, इसलिए उन्हें भी योग सत्र में शामिल किया जाता है। कुत्ते भी कानून व्यवस्था की ड्यूटी का हिस्सा हैं, इसलिए उन्हें भी पुलिस कर्मियों के योग कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से शामिल किया जाता है।
News Box Bharat latest news