इंटरनेशनल बैडमिंटन न्यूज
43 मिनट में Satwik-Chirag ने ट्रॉफी जीती
रांची। इंडोनेशिया ओपन 2023 के फाइनल में भारतीय शटलर जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी ने रविवार को वर्ल्ड चैंपियन मलेशिया के आरोन चिया व सोह वूई यिक को हराकर इतिहास रच दिया। यह मुकाबला मात्र 43 मिनट में सात्विक-चिराग ने जीता। भारतीय जोड़ी ने यह मैच 21-17 व 21-18 से जीता। मलेशिया की जोड़ी के खिलाफ 7 बार हारने के बाद सात्विक और चिराग को पहली जीत मिली है। आरोन चिया और सोह वुई यिक की जोड़ी पुरुष डबल्स की वर्ल्ड चैंपियन है।
News Box Bharat latest news
add a comment