रांची। लंदन के ओवल में आस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। मैच के पांचवें दिन आस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 रनों के बड़े अंतर से हराया। टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का आक्रमण सह नहीं सके। दूसरी पारी में टीम इंडिया के शेर 234 रन बनाकर ढेर हो गए। आस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 469 व दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 296 व दूसरी पारी में 234 रन ही बना सके। भारत की ओर से विराट कोहली ने 49 व अजिंक्य रहाणे ने 46 सबसे अधिक रन बनाए। आस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लायन ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। बोलंड ने 3, स्टार्क ने 2 व कमिंस ने 1 विकेट हासिल किए। ट्रैविस हेड को प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया है।
add a comment