30 नवंबर: रांची में भारत को हराना दक्षिण अफ्रीका के लिए आसान नहीं होगा | आंकड़ों में मेहमान टीम आगे

रांची। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। यह सीरीज 30 नवंबर से शुरू हो रही है, जिसका पहला मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह टक्कर काफी दिलचस्प रहने वाली है। साथ ही इस मैच को लेकर क्रिकेटप्रेमियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। हर कोई इस मैच का गवाह बनना चाह रहा। वहीं, जेएससीए प्रशासन ने भी मैच के सफल संचालन को लेकर पूरी तैयारी कर ली है।
हालिया फॉर्म में भारत मजबूत
दोनों टीमों के बीच अब तक 94 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें दक्षिण अफ्रीका 51 जीत के साथ सांख्यिकीय रूप से आगे है, जबकि भारत ने 40 मैच जीते हैं। तीन मैच बेनतीजा रहे। हालांकि, हाल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो कहानी अलग है। पिछले 6 वनडे मैचों में भारत ने 5 जीत दर्ज की हैं, जिससे उसका पलड़ा भारी नजर आता है।
रोहित-विराट की वापसी से मची खुशी की लहर
इस सीरीज की सबसे बड़ी खबर कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की टीम में वापसी है। दोनों के वापसी पर फैंस में काफी उत्साह है। अपने करियर के इस दौर में, फैंस इन्हें ज्यादा से ज्यादा मैचों में देखना चाहते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये दोनों दिग्गज अपने अनुभव से टीम को जीत दिलाना चाहेंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग-11:
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।
अब देखना यह है कि क्या ऐतिहासिक रिकॉर्ड में पीछे रहने के बावजूद भारत अपने ताजा फॉर्म और दिग्गजों की वापसी का फायदा उठाकर सीरीज पर कब्जा जमा पाता है या फिर दक्षिण अफ्रीका अपने बेहतर हेड-टू-हेड रिकॉर्ड को कायम रखते हुए शुरुआती झटका देगी।





