
रांची | झारखंड विधानसभा के रजत जयंती (25वें स्थापना दिवस) के मौके पर विधानसभा परिसर में एक शानदार सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम ने बॉलीवुड के मशहूर गायकों और हास्य कवियों की उपस्थिति में एक उत्सव का रूप ले लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने की। इस विशेष अवसर पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के नेता एक साथ देखे गए, जो इस सांस्कृतिक समागम का आनंद ले रहे थे।
दिनेश बावरा के कटाक्ष ने बांधी भीड़
मशहूर हास्य कवि दिनेश बावरा और कॉमेडियन रबीन्द्र जॉनी ने अपने चुटकुलों और व्यंग्य से पूरे विधानसभा परिसर को गूंजा दिया। बावरा ने समकालीन राजनीतिक मुद्दों, जैसे ईवीएम और बिहार चुनाव में एनडीए की सफलता पर जमकर कटाक्ष किए, जिसने दर्शकों को खूब हंसाया।
रुप कुमार और सुनाली राठौड़ ने जमाया रंग
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण बॉलीवुड के प्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर रुप कुमार राठौड़ और सुनाली राठौड़ रहे। सुनाली ने भजन ‘पायो जी मैंने राम रतन धन पायो’ से शुरुआत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद, दोनों ने जुगलबंदी में ‘वीर-ज़ारा’ जैसी फिल्मों के मशहूर गाने गाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। वहीं, संदेशे आते है हमें तड़पाते हैं जैसे गाया लोग झूमने लगे।
स्थानीय कलाकारों ने भी बिखेरा जलवा
कार्यक्रम में स्थानीय प्रतिभाओं को भी मंच मिला। डॉ. मृणालिनी अखौरी ने अपनी गज़लों से वातावरण को सुरीला बनाया, जबकि कलाकार श्रेया ने अपने सुरीले गायन से तालियां बटोरीं।





