+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, October 29, 2025
Crime

रांची में 25 क्विंटल प्रतिबंधित मांस बरामद | चार तस्कर गिरफ्तार

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांच। रांची पुलिस को गुप्त सूचना मिली की लोअर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ माल वाहक गाड़ियों में प्रतिबंधित मांस लोड कर तस्करी की कोशिश जा रही है। उक्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लोअर बाजार थाना अंतर्गत आजाद बस्ती के पास एक छह चक्का Eicher ट्रक, एक Tata Magic और एक Tata 407 की विधिवत तलाशी लेने पर उनमें करीब 25 क्विंटल मांस पाया गया, जिसे पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रतिबंधित मांस प्रमाणित किया गया। इसके बाद वाहन के साथ विधिवत जप्त कर कांड दर्ज किया गया | इस संबंध में कुल 4 अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की गई है। अन्य के बारे में पूछताछ ल छापेमारी की जा रही है l

Leave a Response