
रांची। सरायकेला के चांडिल में सोमवार शाम छठ पूजा के महापर्व के दौरान शहरबेड़ा छठ घाट पर एक दुखद हादसा हो गया। स्वर्णरेखा नदी में नहाने उतरे एक ही परिवार के तीन सदस्य अचानक गहरे पानी में डूब गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में 14 वर्षीय आर्यन यादव की मौत हो गई, जबकि 45 वर्षीय संजय सिंह और 19 वर्षीय प्रतीक कुमार की तलाश जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, संध्या अर्घ्य के समय आर्यन यादव नदी में नहा रहा था कि अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में बह गया। उसे बचाने के लिए परिवार के दो अन्य सदस्य भी नदी में कूद पड़े, लेकिन तीनों ही नदी की तेज धारा में बह गए।
गोताखोरों की मदद से बचाव कार्य
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस-प्रशासन को सूचित किया। चांडिल थाना की पुलिस और प्रशासनिक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। देर शाम तक नदी में सर्च ऑपरेशन जारी रहा। जिला उपायुक्त नितीश कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का जायजा लिया और अधिकारियों को तत्काल बचाव कार्य तेज करने तथा घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि डूबने से एक की मौत हुई है और शव को आगे की कार्रवाई के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है।





