+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, November 28, 2025
Latest Hindi News

JFA एजीएम: हजारीबाग और दुमका में नई फुटबॉल कमेटी

Share the post

अंतर जिला फुटबाल टूर्नामेंट गोड्डा, कोडरमा, धनबाद और सरायकेला में कराया जाएगा

रांची. झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन का एनुअल जनरल मीटिंग (agm) देवघर जिला के मधुपुर में संपन्न हुआ. जेएफए के महासचिव गुलाम रब्बानी ने सत्र 2024 25 का ऑडिट रिपोर्ट पेश किया जिसे सर्वसम्मति से हाउस ने पारित कर दिया. बैठक में गुलाम रब्बानी ने बताया कि दुमका और हजारीबाग जिला में नई फुटबॉल कमेटी का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों जिला के उपायुक्त ने कमेटी का गठन करके जेएफए के पास भेजा. agm में दोनों जिला के कमेटी को सर्वसम्मति से पास किया गया.

विद्रोह मित्रा जेएफए के उपाध्यक्ष बने

हजारीबाग जिला में वर्किंग प्रेसिडेंट की जिम्मेदारी आलोक कुमार को और महासचिव कोलेश्वर गोप को बनाया गया. वहीं, दुमका में वर्किंग प्रेसिडेंट आलोक सोरेन और महासचिव फरीद खान को बनाया गया. देवघर जिला के अध्यक्ष विद्रोह मित्रा को झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन का उपाध्यक्ष बनाया गया. एजीएम में 20 जिला के प्रतिनिधि शामिल हुए. अंतर जिला फुटबाल टूर्नामेंट धनबाद गोड्डा सरायकेला और कोडरमा में कराने का निर्णय लिया गया. छोटानागपुर एथलेटिक एसोसिएशन रांची के महासचिव आसिफ नईम ने जेएफए के 2023-25 तक के उपलब्धि रिपोर्ट को हाउस के सामने पढ़कर सुनाया.

Leave a Response