+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, November 28, 2025
CricketLatest Hindi News

महिला रणजी खिलाड़ी ममता के पिता गंभीर ! सौरभ तिवारी ने रिम्स पहुंचकर की मुलाकात

Share the post

रांची। महिला रणजी टीम की खिलाड़ी ममता पासवान के पिता जवाहर पासवान का हाल ही में जमशेदपुर में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें बेहतर इलाज के लिए टीएमएच से रिम्स रेफर किया गया था। फिलहाल रिम्स के एसएसआईसीयू में डॉ. शिव प्रिये की देखरेख में जवाहर पासवान इलाजरत हैं। डॉक्टरों के अनुसार, उनके सिर में गंभीर चोट लगी है, जिसकी निगरानी न्यूरोसर्जन डॉ. आनंद प्रकाश लगातार कर रहे हैं। शुक्रवार को पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और जेएससीए के सचिव सौरभ तिवारी और रणजी खिलाड़ी मोनू कुमार रिम्स पहुंचे और उन्होंने मरीज से मुलाकात की। दोनों खिलाड़ियों ने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया व डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

Leave a Response