

रांची. एजी झारखंड के पूर्व महालेखाकार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बेंजामिन लकड़ा का निधन हो गया। बेंजामिन लकड़ा रांची सेंटीवीटा अस्पताल में इज़लाजरत थे, आज अहले सुबह उनका निधन हुआ। स्व. बेंजामिन लकड़ा का रांची में आमजनों के दर्शन के लिए डॉ कामिल बुल्के पथ स्थित आर्च बिशप हॉउस के हॉल में पार्थिव शरीर को 11 बजे से 1 बजे तक रखा जाएगा, फिर आज सिमडेगा ले जाया जाएगा। रविवार दोपहर 12 बजे पैतृक निवास झारैन, कुरडेग (सिमडेगा ) में दफ़न कर दिया जाएगा।
add a comment