+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Sunday, July 27, 2025
Sport

फादर नोवास फुटबॉल में सुमित ब्रदर्स का जीत के साथ आगाज

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। फादर नोवास फुटबॉल टूर्नामेंट में सुमित ब्रदर्स की टीम ने जीत के साथ आगाज करते हुए दूसरे राउंड के लिए प्रवेश किया। हटिया के हुलहुंडू ग्राउंड में उद्घाटन मुकाबला नगड़ी व सुमित ब्रदर्स के बीच खेला गया। दर्शकों से खचाखच भरे ग्राउंड में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आक्रमक खेल खेलकर सबका दिल जीत लिया। पहले हाफ के खेल में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ के खेल में सुमित ब्रदर्स की टीम ने 2 गोल दागकर शानदार जीत दर्ज की। 43वें मिनट में अविनाश व 73वें मिनट में राम कुमार ने गोल किए। अविनाश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। मौके पर सीएए के महासचिव आसिफ नईम, आयोजन कमेटी के अध्यक्ष सानियल गाड़ी सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।

Leave a Response