+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, July 30, 2025
Sport

सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज | अंडर-17 बालिका में बुंडू फाइनल में

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

Subroto football : 64वीं रांची जिला स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ. मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका बारियातू रांची में अंडर-17 गर्ल्स का उद्घाटन रांची के अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक बदल राज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कर उद्घाटन किया। इस मौके पर रांची जिला फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव आसिफ नईम, रांची रेफरी एचओआर फरीद खान, झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि के रूप में निशिकांत पाठक, समीर कुमार, प्रभात तिवारी, संजय हाजाम, पंकज तिर्की सहित कई गणमनय लोग शामिल थे। इस दौरान गुब्बारे उड़ाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन देखकर बहुत खुशी महसूस होती है। बालिकाओं का फुटबॉल के प्रति प्रेम देखते बन रहा है। बारिश के बीच फुटबॉल का खेल का मजा बढ़ जाता है। आज यह बच्चियों यहां खेल रही है कल बड़े-बड़े क्लब और देश के लिए जरूर खेलेंगी। वहीं, जिला शिक्षा अधीक्षक बदल राज ने कहा कि इस तरह के आयोजन होने से स्कूल के बच्चे बच्चियों का उत्साह बढ़ता है। सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल एक बहुत ही बड़ा मंच है। यहां से चैंपियन टीम डिवीज़नल सुब्रतो फुटबॉल टूर्नामेंट में खेलेंगी। उद्घाटन समारोह का आरंभ रंगारंग मार्च पास्ट और सलामी परेड से हुआ। जिसमें सभी विद्यालयों की टीमों ने अनुशासन व एकरूपता का परिचय दिया। इसके बाद राष्ट्रीय खिलाड़ी के द्वारा खिलाड़ियों को खेल शपथ दिलाई गई, जिसमें निष्पक्ष खेल, सम्मान एवं खेल भावना का संकल्प लिया गया।

बालिका का गुरुवार को खेला जाएगा फाइनल मैच

बता दें कि अंडर-15 बॉयज और अंडर-17 बॉयज सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल खेल गांव के प्रैक्टिस ग्राउंड में खेला जा रहा है. वहीं, और 17 गर्ल्स का मैच मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय बालिका बारियातू रांची में खेला जा रहा है. सभी ग्रुप में 19-19 टीम शामिल है. नॉकआउट आधार पर टूर्नामेंट खेली जा रही है. गुरुवार को अंडर 17 गर्ल्स का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इसके बाद इसी ग्राउंड में पहली बार लिटिल चैंप अंडर 12 बॉयज-गर्ल्स फुटबॉल का आयोजन होगा. बालिका अंडर-17 में बुंडू की टीम ने समीफाइनल में ओरमांझी को पेनल्टी शुटआउट में 4-3 से हराकर फाइनल में खेलने का स्थान पक्का किया। 3 जुलाई को 4 बजे से फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Leave a Response