+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Sunday, August 24, 2025
Sport

डोरंडा ग्वालाटोली ने जीता गद्दी फुटबॉल का खिताब | दर्जी मोहल्ला बना उप विजेता

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

Football : एक दिवसीय गद्दी फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब डोरंडा ग्वालाटोली की टीम ने अपने नाम कर लिया। रविवार को डोरंडा ईदगाह मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में ग्वालाटोली की टीम ने दर्जी मोहल्ला की टीम को पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड दर्जी मोहल्ला के रमीज, बेस्ट डिफेंडर अनस व गोल्डेन बूट इजान अहमद को देकर सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट में 8 टीमों ने भाग लिया। मुख्यअतिथि वार्ड 45 के समाजसेवी मोहम्मद इमरान रजा, विशिष्ट अतिथि रिसालदार बाबा दरगाह कमेटी के मेंबर सरफराज संपा, दरगाह कमेटी के पूर्व सेक्रेट्री फारूक अंसारी, मो जमाल, फैज कुरैशी, सऊद आलम, मो इफ्तेखार, गब्बर गद्दी आदि ने खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार बांटे।

Leave a Response