+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Sunday, August 24, 2025
Sport

रांची जिला टेबल टेनिस के चेयरमैन जय कुमार सिन्हा | अध्यक्ष अमर बंसल व सचिव समरजीत

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

Tabel Tennis : रांची जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन (आरडीटीटीए) की वार्षिक आम सभा (एजीएम) का आयोजन रविवार को मोरहाबादी स्थित होटल पार्क प्राइम में किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से एसोसिएशन की नई कमिटी का गठन किया गया, जिसमें जय कुमार सिन्हा को चेयरमैन, अमर बंसल को अध्यक्ष व समरजीत सिंह को सचिव चुना गया। बैठक के दौरान जय कुमार सिन्हा ने जिले में टेबल टेनिस को बढ़ावा देने के लिए भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि जल्द ही एक इंटर स्कूल टूर्नामेंट और एक जिला स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा, ताकि युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिल सके और अधिक से अधिक नई प्रतिभाओं को इस खेल से जोड़ा जा सके। नवगठित कमेटी के अध्यक्ष अमर बंसल ने कहा कि एसोसिएशन भविष्य में सभी आयोजनों को और अधिक व्यवस्थित, व्यापक और प्रभावशाली बनाने की दिशा में कार्य करेगा। उन्होंने जिले में टेबल टेनिस के विकास को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता भी दोहराई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि भविष्य में कमिटी के अन्य पदों जैसे ज्वाइंट सेक्रेटरी एवं एग्जीक्यूटिव मेंबर के लिए और भी सदस्यों को जोड़ा जाएगा।

नवगठित कमेटी के पदाधिकारी इस प्रकार है

चेयरमैन – जय कुमार सिन्हा

प्रेसिडेंट – अमर बंसल

वर्किंग प्रेसिडेंट – डॉ. पवन चौधरी

सेक्रेटरी – समरजीत सिंह

वर्किंग सेक्रेटरी – सुदीप्तो मुखर्जी

ट्रेसरर – सोमीर चक्रवर्ती

वाइस प्रेसिडेंट – सुमित खेमका, चोनहास कुजूर, नरेश शर्मा

ज्वाइंट सेक्रेटरी – आलोक कुमार, अरुण कुमार डे, नेहा सिंह

एग्जीक्यूटिव मेंबर – सोमनाथ चक्रवर्ती

Leave a Response