आजसू पार्टी स्थापना दिवस: डेहरी विधानसभा क्षेत्र से अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ कार्यक्रम में पहुंचे मुन्ना सिंह


आजसू पार्टी बिहार में विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। इसको लेकर कई नेता संपर्क में है। बात नहीं बनने पर पार्टी अकेले चुनाव में जाएगी।
AJSU : रविवार को आजसू पार्टी 40 वां स्थापना दिवस समारोह को बलिदान दिवस के रूप में खेलगांव के टाना भगत इंडोर स्टेडियम मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, विशिष्ठ अतिथि के रूप में चंद्रप्रकाश चौधरी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय प्रवक्ता देवशरण भगत ने किया। मुख्य अतिथि सुदेश कुमार महतो ने पार्टी के भविष्य कि रणनीति पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड में झारखंडियों कि पहचान दिलाने के लिए आंदोलन करने कि जरूरत है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि झारखंड के लिए बलिदान देनेवालों से प्रेरणा लेने की जरुरत है। साथ ही उनके सपनों को साकार करने के लिए संघर्ष करना होगा। इस अवसर पर पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि पार्टी अपने विस्तार के लिए बिहार विधानसभा में चुनाव में जाएंगे। अभी पार्टी एनडीए कि साझेदारी में है, वार्ता हो रही है बात न बनने पर पार्टी अकेले चुनाव में जाएगी। बिहार के बहुत नेता पार्टी के सम्पर्क में हैं। वहीं, डेहरी विधानसभा से अपने समर्थकों के साथ पहुंचे मुन्ना सिंह को कार्यक्रम में केन्द्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के द्वारा उन्हें अंग वस्त्र पहनाकरर सम्मानित किया गया।