+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, July 31, 2025
Latest Hindi News

रांची में बारिश से सड़क धंसी | पेड़ गिरे व दो कुत्तों की तड़ित से मौत

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

Heavy Rain : झारखंड में मानसून ने जोरदार दस्तक दी है। मंगलवार रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने राजधानी रांची सहित कई जिलों के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। रांची के विभिन्न इलाकों में पेड़ गिरने से यातायात बाधित हुआ और कई स्थानों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। एक दुखद घटना में नामकुम में गिरे बिजली के तार से करंट लगने से दो कुत्तों की मौत हो गई। इस प्रकार मानसून के पहले ही दिन हुई भारी बारिश ने रांची शहर में कई समस्याएं खड़ी कर दीं, जिससे नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

नामकुम में बिजली तार गिरने से दो कुत्तों की मौत

रांची के नामकुम इलाके में रियाद गली में चल रहे नाली निर्माण कार्य के दौरान भारी बारिश के कारण 11 हजार वोल्ट का एक बिजली का तार जमीन पर गिर गया। इस तार की चपेट में आने से मंगलवार सुबह दो कुत्तों की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नामकुम थाना प्रभारी सक्रिय हुए और बिजली विभाग को तत्काल बिजली आपूर्ति बंद करने के लिए सूचित किया। एहतियातन बिजली काट दी गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई मानव हताहत नहीं हुआ।

पेड़ गिरने से यातायात अवरुद्ध

मूसलाधार बारिश के बीच रांची के स्टेशन रोड और बहू बाजार क्षेत्र में सड़कों पर पेड़ गिर गए, जिससे यातायात काफी देर तक प्रभावित रहा। चुटिया के ट्रैफिक इंस्पेक्टर कमलेश पासवान ने तुरंत नगर निगम को सूचित कर पेड़ों को कटवाकर और हटवाकर सड़क मार्ग साफ कराया। इसके बाद ही यातायात सामान्य हो सका।

सड़क धंसने से बना बड़ा गड्ढा

भारी वर्षा के प्रभाव से रांची के बिरसा चौक के समीप सड़क धंस गई, जिससे एक बड़ा गड्ढा बन गया। इसके कारण भी यातायात लंबे समय तक बाधित रहा। स्थिति की जानकारी मिलने पर ट्रैफिक पुलिस जवानों ने सावधानी के तौर पर गड्ढे के चारों ओर घेराबंदी कर दी, ताकि दुर्घटना को रोका जा सके।

Leave a Response