+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
CrimeLatest Hindi News

दिल्ली: नेहरू विहार में 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या का सनसनीखेज मामला

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

मृत बच्ची के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान मिले हैं इससे आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने उसकी हत्या करने से पहले उसकी पिटाई भी की होगी।

Crime : दिल्ली के नेहरू विहार में नौ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता के परिवार का आरोप है कि यह जघन्य अपराध कुछ स्थानीय लड़कों ने ही अंजाम दिया है। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉस्को एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने पर जब स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्हें पता चला कि पीड़िता के पिता उसे बेहोश अवस्था में उठाकर जेपीसी अस्पताल ले गए थे। पुलिस टीम तुरंत अस्पताल पहुंची, जहां उन्हें बताया गया कि बच्ची की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि मृत बच्ची के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट के निशान मिले हैं इससे आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने उसकी हत्या करने से पहले उसकी पिटाई भी की होगी। हालांकि, पूरी स्थिति पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

Leave a Response