देवघर। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राय कंपनी मोड़ समीप स्थित HDFC बैंक के मुख्य शाखा में आग लग गई। शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी।- धीरे धीरे आग भयानक रूप लेने लगा। बैंक गार्ड द्वारा इसकी सूचना अपने अधिकारियों दिया गया। अधिकारी ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुँच कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दैरान बैंक का कम्प्यूटर, फर्नीचर, प्रिंटर और कुछ सामान जलकर नष्ट हो गया। लगभग 10 लाख रुपए की नुकसान होने की बात सामने आ रही है। बैंक में आग लगने की घटना बीती देर रात की है। लेकिन बैंक अधिकारियों द्वारा इस खबर को दबाने की कोशिश की गई। आग लगने की वजह से मंगलवार बैंक को बंद रख कर मरम्मत का काम कराया जा रहा है। बैंक के बगल में ही एक होटल है, जहां के यात्रियों द्वारा आगलगी की घटना का वीडियो बनाया गया था।
add a comment