+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
News

पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद जेल भेजा गया

Share the post

रांची। पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के सुप्रीमो दिनेश गोप को कड़ी सुरक्षा के बीच एनआईए की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद अदालत ने दिनेश गोप को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। दिनेश गोप की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद सोमवार को एनआईए की ओर से एक अतिरिक्त दिन की रिमांड की अर्जी दाखिल की गई थी। जिसे कोर्ट ने स्वीकार किया था। जिसके बाद सोमवार को दिनभर पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से पूछताछ हुई थी। मंगलवार को रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जेल भेजे जाने के दौरान दिनेश मुस्कुराते हुए नजर आए। वो इस दौरान हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया। कुख्यात पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप कि जब भी कोर्ट में पेशी होती है इस दौरान लोगों की भीड़ दिनेश को देखने के लिए इकट्ठा हो जाती है।

Leave a Response