+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
Latest Hindi NewsNews

हजारीबाग में प्रकृति का कहर: वज्रपात से 4 लोगों की मौत

Share the post

रांची. हजारीबाग जिले में भारी बारिश के दौरान वज्रपात की घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इनमें से एक व्यक्ति की मौत चुराचू प्रखंड में हुई, जबकि पदमा प्रखंड के पदमा गाँव में तीन लोग वज्रपात की चपेट में आकर मारे गए. पदमा की घटना में मृतकों के परिजन सुधीर कुमार ने बताया कि परिवार ने हाल ही में एक चार पहिया वाहन खरीदा था। परिवार के सदस्य भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए थे और शुक्रवार को रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी क्रम में वे बलि के लिए बकरा खरीदने निकले थे, तभी अचानक वज्रपात हुआ और तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने तीनों शवों को हजारीबाग के एक निजी अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर शक्ति तिवारी ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस दौरान अस्पताल पहुंचे हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी ने बताया कि उन्होंने सांसद से बात की है और पीड़ित परिवार को तुरंत उचित मुआवजा दिलाने के लिए प्रशासन से संपर्क किया गया है. मृतकों में नंदलाल साव (पुत्र अजय साव), शिवपूजन साव (पुत्र स्वर्गीय पदारथ साव) जो चचेरे भाई थे, और राजकुमार साव (पुत्र बखोरी साव) शामिल हैं, जो दूर के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. सभी की उम्र 30 से 32 वर्ष के बीच थी.

Leave a Response