

रांच। द कार्निवल बैंक्विट हॉल में होली मिलन समारोह में बुधवार शाम शराब के नशे में जमकर मारपीट हुई। स्थानीय प्रशासन के अनुसार होली मिलन समारोह में महिला के साथ छेड़छाड़ को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। मारपीट में कई युवकों को चोट आई। जिसमें से एक युवक के सिर पर चोट आई है, इस मारपीट की वजह से कार्निवल बैंक्विट हॉल के समीप लगभग एक घंटा जाम लगा रहा था। इस मारपीट के बाद उत्पाद विभाग, जिला प्रशासन, रांची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेतु हुए कार्निवल को सील कर दिया है। होली मिलन के दाैरान जमकर शराब परोसा गया। रांची डीसी के आदेश के बाद कार्निवल को अगले आदेश तक सील कर दिया गया है। सील करने के दौरान मौके पर अरगोड़ा सीओ, डोरंडा थाना व उत्पाद विभाग की टीम मौजूद थी। अश्लीलता फैलाने, हंगामा करने सहित कई धाराओं में मामला दर्ज होगा।
add a comment