+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, August 26, 2025
CrimeLatest Hindi NewsNews

हजारीबाग के इचाक में 24 घंटे बाद भी दहशत का माहौल

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड के डुमरांव में बुधवार को दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दूसरे दिन भी गांव में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। यानि डर के साये में लोग घरों में दुबके रहे। वहीं, दूसरी तरफ हिंसक झड़प के बाद पुलिस अब सजग हो गई है, जगह-जगह गश्त कर रही है। चौक-चौराहों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। 24 घंटे बाद भी इलाके में दहशत का माहौल है। प्रशासन आम लोगों से अपील कर रहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रशासन ने गश्त तेज कर दी है। इस घटना में 45 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। तीन को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए इलाके में सघन जांच चल रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे और स्थानीय लोगों की मदद से लोगों की पहचान कर रही है। मौके पर मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी मौजूद हैं। जिस जगह पर पथराव हुआ, वहां एक सरकारी प्राथमिक उर्दू स्कूल भी है। जहां करीब 170 बच्चे पढ़ने आते हैं. घटना के दूसरे दिन स्कूल खुला रहा, लेकिन छात्र नदारद रहे। पुलिस रात भर उपद्रवियों की तलाश करती रही। ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। बता दें कि महाशिवरात्रि के दिन घटी घटना में आधा दर्जन से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था। एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने भी कहा कि स्थिति नियंत्रण में है व तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Response